इंडस्ट्री में बड़ी हीरोइन बनने का सपना लेकर 2007 में इस हसीना ने बॉलीवुड में एंट्री ली लेकिन सालों तक इस एक्ट्रेस को वो मुकाम नहीं मिला इस हसीना को फिल्में तो मिली लेकिन पहचान नहीं मिली जी हां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस रसिका दुग्गल की रसिका को उनकी असली पहचान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंटिमेट सीन से मिली इससे पहले ये स्मोकिंग, हाईजैक और औरंगजेब जैसी फिल्मों के अलावां टीवी शो भी कर चुकी हैं लेकिन रसिका को पॉपुलैरटी मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी की वाइफ बन के मिली थी फिल्म में कई इटिमेट सीन्स भी थे जिसके चलते एक्ट्रेस सुर्खियों में छाई थीं मिर्जापुर का पहला सीजन 2018 और दूसरा सीजन 2020 में रिलीज हुआ था इस साल मिर्जापुर 3 भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है