डायना हेडन ने 1997 में मिस वर्ल्ड का ताज पहना था

डायना हेडन अपनी खूबसूरती से पूरी दुनिया को दीवाना बना चुकी है

डायना ने ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा लेने से पहले लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की थी

डायना ने साल 2003 में फिल्म तहजीब से बॉलीवुड डेब्यू किया था

एक दो फिल्मों में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने अभिनय से दूरी बना ली

इसके बाद वह अचानक ही इंडस्ट्री से गुमनाम हो गईं

एक्ट्रेस को उनके सांवले रंग के चलते कभी ताने सुनने पड़ते थे

एक्ट्रेस 2013 में कोल्लिन डिक से शादी करके विदेश में सेटल हो गई थीं

डायना हेडन अब बच्‍चें और पति के साथ इंग्‍लैंड में रहती हैं

वो वहां एयरलाइन पर्सनल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत गेस्‍ट लेक्‍चरर के तौर पर काम करती हैं