छोटे शहर की इस लड़की ने बॉलीवुड में दर-दर ठोकरें खाई हैं

ये कहानी गीतांशी लांबा की है,एक्ट्रेस ने खुद ही अपनी स्ट्रगल स्टोरी शेयर की है

गीतांशी ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा

मैं 18 साल की उम्र में जोधपुर से मुंबई आ गई थी

2017 में मैंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और एक्टर बनने के लिए निकल पड़ी

आगे एक्ट्रेस ने कहा मुझे काफी चीजों के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ा

मुझे नहीं पता था एक्टिंग कहां से और कैसे शुरु करनी है

बहुत मुश्किल से मैने एक्टिंग की वर्कशॉप शुरू की जहां पता चला ऑडिशन कैसे क्रैक करना है

एक्ट्रेस बनने की जर्नी में मैने 6 साल तक लगातार ऑडिशन दिये पर किसी ने मुझे ब्रेक नहीं दिया

6 साल के लंबे इंतजार के बाद मुझे अक्षय की फिल्म मिशन रानीगंज में काम करने का मौका मिला

गीतांशी कहती हैं मेरी पहली फिल्म ने मुझे पहचान दी रेखा का किरदार निभाकर मुझे बहुत खुशी हुई