आज मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा जगत के सबसे सफल एक्टर्स में से एक हैं

लेकिन एक्टर को ऐसे स्टारडम हासिल करने में काफी समय लग गया

एक्टिंग के साथ–साथ एक्टर अपने डांस मूव्स से भी ऑडियंस को दीवाना बना चुके हैं

दिग्गज अभिनेता शर्मीले स्वभाव के साथ शुरू से ही अपने उसूलों के काफी पक्के हैं

एक बार बॉलीवुड के फेमस एक्टर ने उन्हें बियर ऑफर की तो मिथुन दा ने उनका सिर ही मुंडवा दिया

वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के फेमस विलेन शक्ति कपूर हैं

शक्ति कपूर ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया उन्होंने बताया कि मिथुन ने उनकी रैगिंग की थी

शक्ति ने बताया जब वो खंडाला से पुणे इंस्टीट्यूट में पहुंचे तो उन्होंने गेट पर धोती पहने एक लड़के को देखा

शक्ति ने उसे बीयर ऑफर की,उन्होंने बताया की वो ड्रिंक नहीं करते, बाद में मिथुन ने उन्हें बताया कि वो उनके सीनियर हैं

इसके बाद मिथुन उन्हें एक कमरे में ले गए और सिर में कही कही से उन्हें गंजा कर दिया

ये रात भर चलता रहा और सुबह शक्ति को उनके कमरे में छोड़ दिया गया बाद में दोनों की दोस्ती भी हो गई