37 साल की हुमा कुरैशी एक बार फिर प्यार में पड़ गई हैं फिल्ममेकर मुदस्सर अजीज के साथ ब्रेकअप के बाद हुमा ने कोच रचित सिंह को अपना दिल दे दिया है हुमा और रचित करीब 1 साल से रिलेशनशिप में हैं दोनों इस रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहते थे लेकिन खबरें लीक हो गईं हुमा ने रचित को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर विश किया था हुमा का नाम पहले भी कई लोगों के साथ जुड़ चुका है मनोज तंवर, इब्राहिम अंसारी, अर्जुन बाजवा, शाहिद कपूर, जैसे कई लोगों के नाम शामिल हैं हुमा ने इन अफवाहों को महज अफवाह बताया था हुमा गैंग्स ऑफ वासेपुर, तरला, जॉली एलएलबी 2, लीला, एक थी डायन जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं हुमा महारानी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं