मोहब्बतें से हुई मशहूर, पहली शादी टूटने के बाद जी रही ऐसी जिंदगी प्रीति झंगियानी ने मोहब्बतें फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था प्रीति झंगियानी अब फिल्मों में नजर नहीं आतीं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं प्रीति ने फिरोज नाडियाडवाला के भाी मुश्ताक खान संग शादी की थी लेकिन कुछ परेशानियों की वजह से शादी नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया टूटी शादी के बाद प्रीति ने खुद को संभाला और दूसरी शादी कर ली 2008 में एक्ट्रेस ने एक्टर परवीन डबास संग शादी की शादी के बाद प्रीति दो बेटों की मां बनीं और अब वो पूरा वक्त अपने परिवार को दे रही हैं फिल्मों से दूर होने के बाद एक्ट्रेस ने विज्ञापन,शो और क्षेत्रीय फिल्मों में काम किया एक्ट्रेस अब बॉलीवुड में फिर से वापसी करना चाहती हैं