टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से मोहिना कुमारी ने दर्शकों के बीच एक खास पहचान बनायी है मोहिना रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं. वह एक राजकुमारी हैं शाही परिवार की मोहिना पहली ऐसी लड़की है जो एक्टिंग की दुनिया में आई अब वो एक्टिंग दुनिया से दूर हो चुकी हैं एक्ट्रेस मोहिना अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में है मोहिना कुमारी ने एक वीडियो के जरिए प्रेग्नेंसी की गुड न्युज दी है एक्ट्रेस पिंक ड्रेस में क्लासिकल डांस करती हुई दिख रही हैं अदाकारा ने कैप्शन में लिखा- मैं अपनी पिछली प्रेग्नेंसी के दौरान इस ट्रैक को सुनती थी मैं अयांश को इस दुनिया में लाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही थी अयांश ने जीवन में आकर लाइफ को सुंदर बना दिया है मैं एक बार फिर से नई खुशियों के आने की इंतजार कर रही हूं