मोहिनी डे ने एआर रेहमान संग डेटिंग के रुमर्स पर तोड़ी चुप्पी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: dey_bass/Instagram

ए आर रहमान का नाम  उनकी बेसिस्ट मोहिनी डे के साथ जोड़ा जा रहा है

Image Source: dey_bass/Instagram

मोहिनी ने इन अफवाहों के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर दिया है

Image Source: dey_bass/Instagram

उन्होंने लिखा कि उन्हें हर जगह से इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है और उन्हे वजह भी पता है

Image Source: dey_bass/Instagram

वह हर इंटरव्यू के लिए बड़ी रिस्पेक्ट से मना कर रही हैं क्योंकि उन्हें किसी कि जिंदगी में आग नहीं लगानी है

Image Source: dey_bass/Instagram

उन्होंने कहा मैं अपनी एनर्जी फालतू की अफवाहों पर वेस्ट नहीं करना चाहती हूं

Image Source: dey_bass/Instagram

मोहिनी ने कहा मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें और मुझे शांति से काम करने दें

Image Source: dey_bass/Instagram

ए आर रहमान ने 29 सालों के बाद अपनी बीवी सायरा बानो से अलग हो गए हैं

Image Source: arrahman/Instagram

उनके फैंस हैरान हो गए थे और उन्होंने अलग - अलग तरीके से रिएक्ट भी किया था

Image Source: arrahman/Instagram

ए आर अमीन जो ए आर रहमान के बेटे हैं उन्होंने ने भी इस रुमर्स पर रिएक्ट किया है

Image Source: arrameen/Instagram