देवों के देव महादेव में शिवजी का किरदार निभाने वाले मोहित रैना आज ओटीटी पर बेहद फेमस हैं मोहित रैना ने मुंबई डायरीज 26/11 में सबके रोंगटे खड़े कर दिए थे अरनव सिंह रायजादा बनकर बरूण सोबती ने दर्शकों को खूब दीवाना बनाया था असुर में वरुण सोबती को देखना धमाकेदार रहा साक्षी तंवर अपने स्वीट अंदाज के लिए काफी पॉपुलर हैं उन्हें सीरीज डायल हंड्रेड में और द फाइनल कॉल में देखा गया था साक्षी तंवर के दर्शक उनके इस रूप के भी दीवाने हो गए कपिल के शो में गुत्थी का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर सुनील ग्रोवर तांडव सीरीज में नजर आए थे उन्हें तांडव और सनफ्लावर में अच्छी एक्टिंग के लिए काफी सराहा गया था