प्रेग्नेंसी में ससुराल वालों संग डिनर पर निकली दीपिका पादुकोण

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @manav.manglani

दीपिका पादुकोण की डिलीवरी में बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं वे 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं

Image Source: manav.manglani

एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी फेज़ को खूब इंजॉय कर रही हैं

Image Source: manav.manglani

अब एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जो खूब वायरल हो रही हैं

Image Source: manav.manglani

दरअसल मंगवार, 20 अगस्त को वे फैमिली संग स्पेशल डिनर के लिए निकलीं थीं

Image Source: manav.manglani

इन तस्वीरों में दीपिका अपने बेबी बंप को कभी सहलाते तो कभी उसे ओवरसाइज कोट से छुपाती नजर आ रही हैं

Image Source: manav.manglani

डिनर डेट पर एक्ट्रेस के साथ उनके ससुरालवाले भी नजर आए थे

Image Source: manav.manglani

रेस्टोरेंट में प्रेगनेंट दीपिका सासू मां और ननद के साथ ऑल ब्लैक आउटफिट में पहुंची थीं

ब्लैक कलर के कपड़ों में दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा था

Image Source: manav.manglani

दीपिका जब अपने ससुराल वालों के साथ डिनर करके निकलीं तो उनके साथ बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन भी नजर आए

Image Source: manav.manglani

एक्ट्रेस ने उन्हें कैमरे के सामने गले लगा कर बाय कहा इस दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखी