दीपिका पादुकोण की ये सलाह मानेंगे तो चमकने लगेगा चेहरा दीपिका और रणवीर सिंह सितंबर 2024 में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं दीपिका अक्सर ही अपनी जर्नी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं मॉम-टू-बी दीपिका पादुकोण ने जुलाई को अपना सेल्फ-केयर मंथ बनाने का प्लान किया है अपने पोस्ट में कैप्शन दिया यह सेल्फ-केयर मंथ है! लेकिन सेल्फ-केयर मंथ क्यों मनाना है जब आप हर दिन सेल्फ-केयर कर सकते हैं? सही खाना, अच्छी नींद, पर्याप्त हाइड्रेशन और मूवमेंट हेल्दी स्किन को बनाए रखते हैं दीपिका ने बताया लोटस स्प्लैश (क्लीन्ज़र), रोज़ बूस्ट (अंडरआई क्रीम), अश्वगंधा बाउंस (मॉइस्चराइज़र) और टरमरिक शील्ड (सनस्क्रीन), पोमेग्रेनेट शीन (लिप ऑयल) का इस्तेमाल करें हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हुई है जिसमें दीपिका ने सुमति के किरदार खूब तारीफ पाई है