न्यू ईयर की पार्टी कर लौटते वक्त मौनी रॉय गिरीं धड़ाम मौनी रॉय की एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें मौनी रॉय धड़ाम से गिरती हुई नजर आ रही हैं इस दौरान मौनी को पति सूरज नांबियार और दिशा पटानी संभालते दिख रहे हैं हालांकि, इस दौरान मौनी रॉय को ज्यादा चोट नहीं आई दरअसल, मौनी पति सूरज और दोस्त दिशा संग न्यू ईयर पार्टी करके लौट रही थीं अचानक सीढ़ियों पर उनका पांव फिसल गया और वो गिर गईं मौनी के चेहरे पर गिरने और चोट लगने का दर्द आप देख सकते हैं मौनी की तस्वीरों और वीडियो को देख फैंस को चिंता हो रही है तो वहीं कुछ यूजर्स मजाक भी उड़ा रहे हैं कुछ लोगों का मनना है कि मौनी नशे में थीं