राधिका आप्टे ने टैलेंट के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है वे हर टाइप के रोल को बहुत आसानी से पर्दे पर उतार देती है राधिका आप्टे इंटरव्यूज में भी अक्सर सोशल मैसेज देती नजर आती हैं एक इंटरव्यू में राधिका ने बॉडी शेमिंग पर भी खुलकर बात की राधिका ने बताया कि शुरुआती दिनों में उनके लुक्स पर कमेंट्स किए जाते थे लोग उन्हें नाक का शेप बदलने या ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने को कहते थे उन्होंने ये भी बताया कि वजन के कारण उन्हें एक बार फिल्म से निकाल दिया था उन्हें कईं बार इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए लुक्स बदलने की सलाह दी गई थी हालांकि राधिका के मुताबिक अब बॉडी शेमिंग पर खुलकर बात होने लगी है और वे अक्सर ऐसा करने वाले लोगों को खुलकर टोक भी देती हैं