कपड़ो पर पैसे खर्च करना इस एक्ट्रेस को नहीं पसंद मृणाल ठाकुर उन एक्ट्रेस में से हैं जिन्होंने स्टीरियोटाइप को तोड़ा है एक्ट्रेस ने टीवी से लेकर सिनेमा तक का सफर अपनी दम पर तय किया है हाल ही में मृणाल ने अपनी शॉपिंग की आदतों पर खुलकर बात की है मृणाल ने कहा कि उन्हें कपड़ों पर पैसा खर्च करना बर्बादी लगती है क्योंकि जो भी चीजें महंगी होती है, उसे आप बार-बार नहीं पहन सकते हां आपके वॉर्डरोब में एक क्लासिक स्टेटमेंट कलेक्शन रख सकते हैं लेकिन इसके लिए एक ब्रांड पहनना पैसे की बर्बादी है मैं उस पैसे को खाने, कुछ पौधों, घर या जमीन में निवेश करना चाहूंगी जहां मैं आराम से खेती कर सकूं