टीवी के ये एक्टर्स बॉलीवुड में मचा रहे धमाल इन टीवी एक्टर्स ने बड़े पर्दे पर अपना सिक्का जमाया करन सिंह ग्रोवर दिल मिल गए ओर कूबूल है जैसे शोज के बाद हेट स्टोरी 3 ओर फाइटर में नजर आए कसम से सीरीयल से घर घर मे फेमस हुई प्राची देसाई ने भी बॉलीवुड मे पहचान बनाई राधिका मदान ने शिद्दत ओर अक्षय की सरफिरा में काम किया है मृणाल ठाकुर ने लव सोनिया से बॉलीवुड मे कदम रखा था विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल बड़ी हिट रही थी मौनी रॉय ने गोल्ड ओर ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों मे काम किया है अविका गौर 1920: हॉरर्स ऑफ़ द हार्ट में नजर आई थीं दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने छिछोरे ओर दिल बेचारा जैसी फिल्में की थी