रणबीर कपूर एक अच्छे एक्टर के साथ बेहतरीन पिता, पति, बेटा और भाई भी बनना चाहते हैं रणबीर कपूर अपनी एक्टिंग से लोगो का दिल जीत लेते हैं रणबीर कपूर के करियर का बेहतरीन वक्त चल रहा है हाल में एक अवार्ड शो के दौरान एक्टर ने अपनी जिंदगी के दो पिलर्स के बारे में बात की साथ ही एक्टर ने कहा की मुकेश अंबानी ने उन्हें एक सलाह दी थी मुकेश अंबानी को अपनी इंस्पिरेशन मानते है रणबीर अभिनेता ने कहा की मुकेश ने उनसे कहा था की अपने काम की सक्सेस को कभी सिर पर मत चढ़ने देना साथ ही मुकेश अंबानी ने रणबीर से ये भी कहा था कि काम में खुद को वह पूरी तरह से झोंक दे बात करे एक्टर के जिंदगी के पहले पिलर के बारे में तो पहला पिलर अच्छा काम करना है वही दूसरे पिलर अच्छा इंसान बेटा पिता और भाई बनना हैं