अनंत-राधिका की कल यानि 12 जुलाई को शादी है अंबानी परिवार में शादी की जोरों- शोरों से तैयारियां भी चल रही है इसी बीच एंटीलिया की ये फोटोज भी जमकर वायरल हो रही हैं फोटोज में एंटीलिया दुल्हन के स्वागत में सजा नजर आ रहा है एंटीलिया की एंट्रेंस पर खूब लाइट्स लगाई गई हैं और पूरी रोड को भी बिलकुल दुल्हन की तरह सजाया गया है एंटीलिया की ये फोटोज भी खूब वायरल हो रही हैं मेहमानों के स्वागत के लिए ये खास तरह का इंतजाम भी किया गया है अनंत-राधिका की ये खूबसूरत पेंटिंग भी बनती नजर आई NMACC भी शादी के बीच खूब सजा-धजा दिखा शादी के पहले सजे हुए एंटीलिया की ये फोटोज काफी वायरल हो रही हैं