विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया एक दूसरे को डेट कर रहे हैं फैंस को इनकी लव स्टोरी का पता तब चला जब कपल गोवा में न्यु ईयर पार्टी अटेंड कर रहा था दोनों लस्ट स्टोरीज 2 में एक साथ नजर आए थे ऐसे में फैंस को लगा कि यहीं से कपल की लव स्टोरी शुरू हुई लेकिन विजय वर्मा ने बताया कि उनकी लव स्टोरी सेट पर शुरू नहीं हुई विजय ने बताया कि एक रैप अप पार्टी में उन्होंने तमन्ना से हैंगआउट करने की इच्छ जाहिर की थी हालांकि इसके 20–25 दिन बाद कपल अपनी पहले डेट पर गए वहीं तमन्ना भाटिया का कहना है कि विजय ऐसे शख्स हैं जिनकी वह परवाह करती हैं दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत शूटिंग के दौरान नहीं बल्कि रैप अप पार्टी से हुई विजय वर्मा मर्डर मुबारक और मिर्जापुर 3 में नजर आने वाले हैं वहीं तमन्ना भाटिया अरानमई 4 और वेदा में दिखाई देंगी