क्रिकेटर और शादीशुदा एक्टर्स से इश्क, फिर भी अकेली रहीं एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: nagma_actress/Instagram

एक्ट्रेस नगमा ने सलमान खान के साथ 1990 में फिल्म बागी से बॉलीवुड डेब्यू किया था

Image Source: nagma_actress/Instagram

नगमा अपनी लव स्टोरी से हमेशा सुर्खियां बटोरती रही हैं

Image Source: nagma_actress/Instagram

उन्होंने 4 शादीशुदा नामी हस्तियों को डेट किया था लेकिन किसी के साथ भी उनकी लव लाइफ परमानेंट नहीं हो पाई

Image Source: nagma_actress/Instagram

नगमा ने हिंदी सिनेमा में कुछ हिट फिल्में देने के बाद साउथ सिनेमा की तरफ रुख कर लिया

Image Source: nagma_actress/Instagram

उहोंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी किस्मत आजमाई और उनका नाम भोजपुरी के दो नामी सितारों के साथ जुड़ा था

Image Source: nagma_actress/Instagram

नगमा का नाम सौरव गांगुली के साथ भी जुड़ा था 2001 में दोनों के रिश्ते की खूब चर्चा हुई थी

Image Source: nagma_actress/Instagram

क्रिकेटर से अलग होने के बाद एक्ट्रेस का नाम शादीशुदा एक्टर शरथ कुमार के साथ जुड़ा था

Image Source: nagma_actress/Instagram

भोजपुरी फिल्मों में काम करने के वक्त नगमा की भोजपुरी स्टार रवि किशन से नजदीकियां बढ़ने लगी थीं

Image Source: nagma_actress/Instagram

इसके बाद नगमा का नाम मनोज तिवारी के साथ जुड़ा था उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था

Image Source: Wnagma_actress/Instagram

4 बार दिल लगाने और तुड़वाने के बाद आज भी एक्ट्रेस 50 साल की उम्र में सिंगल हैं

Image Source: nagma_actress/Instagram