नमिता थापर के पास चार्टर्ड अकाउंटिंग की डिग्री है वो Emcure Pharma की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं

अमन गुप्ता BOAT के को-फाउंडर और मार्केटिंग डायरेक्टर हैं

अमन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BBA और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA किया है

गज़ल अलघ ने न्यूयॉर्क अकेडमी ऑफ आर्ट्स से मॉडर्न और डिज़ाइन अप्लाइड आर्ट का कोर्स किया है

पीयूष बंसल लेंसकार्ट के CEO हैं उन्होंने McGill University कनाडा से पढ़ाई की

इसके अलावा उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से ग्रेजुएशन के साथ एंटरप्रेन्योरशिप की डिग्री भी ली है

राधिका गुप्ता एडलवाइस म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ है उन्होंने बीएससी किया है.

विनीता सिंह ने IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट में मास्टर्स किया है

अशनीर ग्रोवर ने IIT दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में B-Tech की डिग्री हासिल की है

उन्होंने IIM अहमदाबाद से MBA भी किया है