हिंदी सिनेमा की बेहद उम्दा कलाकार में शामिल थी नरगिस दत्त
नरगिस ने 3 मई यानी आज ही के दिन इस दुनिया से रुखसती ली थी, उनकी डेथ एनिवर्सरी पर चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
बता दें कि नरगिस का असली नाम फातिमा राशिद था
उनकी मां जद्दनबानी भारतीय फिल्म उद्योग में एक फेमस कंपोजर थीं और अपने समय की सबसे फेमस तवायफों में से एक थीं
वहीं नरगिस के पिता मोहनचंद उत्तमचंद त्यागी थे, जो एक ब्राह्मण हिंदू बिजनेसमैन थे
वे जद्दनबाई यानी नरगिस की मां को देखते ही उन पर फिदा हो गए थे
इसके बाद उन्होंने धर्म बदलकर जद्दनबाई से शादी की और अब्दुल रशीद का नाम अपना लिया
ये नरगिस की मां यह जद्दनबाई की तीसरी शादी थी
वहीं 1929 में जन्मी नरगिस ने अपने करियर की शुरुआत महज 6 साल की उम्र में की थी
रिपोर्ट कि मानें तो मां जद्दनबाई ने कर्ज उतारने के लिए अपनी बेटी से फिल्मों में काम कराया था, साथ ही फिल्म क्रेडिट में उन्होंने अपनी बेटी का नाम नरगिस रखा