दिवगंत अदाकारा नर्गिस दत्त ने अपनी सादगी और बेहतरीन अभिनय से ऑडियंस को दीवाना बनाया था

अदाकारा ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर हिट फिल्मों में काम किया

अदाकारा ने 3 मई 1981 को दुनिया को अलविदा कह दिया हालांकि आज भी वो अपने फैंस के दिल में जिंदा है

महज 6 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत की और इसके बाद लगातार हिट फिल्मों का तांता लगा रहा

1942 में फिल्म तमन्ना से उन्हें पहचान मिली और अगले साल एक्ट्रेस ने फिल्म तकदीर में लीड रोल निभाया

1951 की फिल्म आवारा ने उस जमाने में सुपर–डुपर हिट का रिकॉर्ड बनाया था

1955 में आई फिल्म श्री 420 में नर्गिस दत्त और राज कपूर की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई

नर्गिस दत्त की फिल्म मदर इंडिया 1957 में रीलीज हुई इस फिल्म के लिए लोग उन्हें आज भी याद करते हैं

इस फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी से एक्ट्रेस ने अपने करियर में शानदार मुकाम हासिल किया

नर्गिस दत्त ने मदर इंडिया के लिए फिल्मफेयर और पद्मश्री पुरस्कार भी अपने नाम किया था

ऐसे ही एक्ट्रेस ने लाजवंती, रात और दिन, बरसात जैसे हिट फिल्मों में काम कर ऑडियंस के दिल में अपनी छाप छोड़ दी