दिवगंत अदाकारा नर्गिस दत्त ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया लेकिन एक्ट्रेस को आज भी उनकी फिल्म मदर इंडिया के लिए याद किया जाता है इस फिल्म में सुनील दत्त ने एक्ट्रेस के बेटे का किरदार निभाया था बाद में रीयल लाइफ में दोनों पति–पत्नी बन गए एक इंटरव्यू के दौरान सुनील दत्त ने खुलासा किया था नर्गिस ने बिन बताए उनकी बहन का इलाज करवाया था इसके बाद अभिनेता के दिल में नर्गिस बस गईं थी, उन्हें जैसे पार्टनर की तलाश थी नर्गिस वैसी ही थीं एक्ट्रेस को घर छोड़ने के दौरान अभिनेता ने उनसे अपने दिल की बात कही और शादी के लिए प्रपोज किया इसके बाद ही पूरी गाड़ी में सन्नाटा छा गया और एक्ट्रेस बिना जवाब दिए ही घर चली गईं घटना के बाद अभिनेता सोचने लगे अगर नर्गिस ने उन्हें मना किया तो वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ के गांव में खेती करेंगे हालांकि कुछ दिनों बाद ही एक्टर को उनकी बहन ने खुशखबरी दी कि नर्गिस ने शादी के लिए हां कह दी है कपल 11 मार्च 1958 को शादी के बंधन में बंधे, इसके बाद तीन बच्चों के पेरेंट्स बने बेटे संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी के रिलीज के 4 दिन पहले एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया था