रोमांटिक सीन में बहके स्टार्स, डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी करते रहे रोमांस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: yeh_jawaani_hai_deewani/Instagram

बॉलीवुड फिल्मों में रोमांटिक सीन का होना आम बात हो गई है

Image Source: nargis fakhri_fans/Instagram

इमरान हाशमी और नरगिस फाखरी ने फिल्म 'अजहर' में साथ में स्क्रीन शेयर की थी

Image Source: filmydrama/Instagram

इस फिल्म में दोनों किस का सीन कर रहे थे सीन होने के बाद डायरेक्टर ने कट बोल दिया लेकिन दोनों रुके नहीं

Image Source: filmydrama/Instagram

'ए जेंटलमैन' फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस फिल्म में नजर आए थे

Image Source: filmydrama/Instagram

शूंटिग के दौरान रोमांटिक सीन में दोनों एक-दूसरे में डूब गए थे

Image Source: its_jackkiee/Instagram

फिल्म 'आई डोन्ट लव यू' में कई रोमांटिक सीन हैं, रुसलान और चेतना रोमांस करते समय एक-दूसरे में खो गए थे

Image Source: ruslaanmumtaz/Instagram

फिल्म 'ए फ्लाइंग जट' के लिए टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस भी इस लिस्ट में शामिल हैं

Image Source: jacquelienefernandez,tigerjackieshroff/Instagram

फिल्म 'दयावान' में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित का रोमांटिक सीन काफी सुर्खियों में रहा है

Image Source: IMDb

कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना बेकाबू हो गए थे और उन्होंने माधुरी दीक्षित के होठ पर काट लिया था

Image Source: IMDb

वहीं 'ये जवानी है दीवानी' की शूटिंग कट होने के बाद भी रणबीर कपूर एवलिन शर्मा संग इंटीमेट सीन करते रहे थे

Image Source: evelyn_sharma/Instagram