राधिका सारथकुमार ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी 1986 में आई ऋषि कपूर की फिल्म नसीब अपना अपना ने उन्हें हिंदी ऑडियंस का भी फेवरेट बना दिया एक्ट्रेस ने इस फिल्म में चंदो का रोल निभाकर घर–घर पॉपुलैरिटी गेन की थी अब एक्ट्रेस का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है राधिका सारथकुमार अब फिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम रख चुकी हैं लेकिन बावजूद इसके ऑडियंस उन्हें चंदो के किरदार से ही जानते हैं अदाकारा आजकल बीजेपी की तरफ से चुनाव प्रचार करते नजर आती हैं समय के साथ एक्ट्रेस और भी ज्यादा हसीन हो गई हैं राधिका ने 1985 में प्रताप पोथेन से पहली और रिचर्ड हार्डी से दूसरी शादी की हालांकि दोनों ही रिश्ता टूट गया इसके बाद एक्ट्रेस ने आर सारथकुमार से शादी की और अब एक्ट्रेस चुनाव कार्यों में बीजी रहती हैं