हार्दिक पंड्या से तलाक़ के बाद किस हाल में हैं नताशा स्टेनकोविक हार्दिक पांड्या संग रिश्ता टूटने के बाद नतााशा स्टेनकोविक का सारा फोकस खुद पर और अपने बेटे अगस्त्य पर है हार्दिक संग रिश्ता टूटने के बाद से नताशा का नाम अलेक्जेंडर एलेक्स संग जोड़ा जाने लगा है इसके पीछे की वजह है दोनों का एक साथ स्पॉट होना इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी अक्सर अलेक्जेंडर एलेक्स संग नताशा फोटो वीडियो शेयर करती हैं हालांकि, नताशा ने अपने अलेक्जेंडर एलेक्स के रिश्ते पर ऑफिशियली कुछ भी नहीं कहा है नताशा ने काफी समय से किसी फिल्म या सॉन्ग में काम नहीं किया है नताशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं नताशा इन दिनों इंडिया में हैं और अपने बेटे के संग अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखती हैं मालूम हो हार्दिक संग तलाक की घोषणा करने से पहले नताशा अपने होमटाउन (विदेश) चली गई थीं