नयनतारा अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं बहुत कम लोग जानते होंगे कि नयनतारा का रियल नेम डायना मरियम कुरियन है 2011 में नयनतारा ने धर्म परिवर्तन किया था और वो ईसाई से हिंदू बन गई थीं रिपोर्ट कि मानें तो नयनतारा ने चेन्नई के आर्य मंदिर में हिंदू धर्म अपनाया था कहा ये भी जाता है कि नयनतारा का परिवार उनके इस फैसले के खिलाफ था मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार 2011 में नयनतारा ने कुबूल किया था कि वो हिंदू बन गई हैं नयनतारा ने कहा था मैंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया , मैं और कुछ नहीं कहना चाहती रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि प्रभुदेवा के इश्क में पूरी तरह से नयनतारा गिरफ्तार थीं नयनतारा ने प्रभु देवा संग शादी करने के लिए धर्म बदला था हालांकि कुछ वक्त बाद नयनतारा और प्रभुदेवा का ब्रेकअप हो गया था