फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं एक्ट्रेस और उनके पति सत्यदीप मिश्रा ने हाल ही में अपने फैंस को गुड न्यूज दिया है मसाबा गुप्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं, अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज का खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पर किया एक इंटरव्यू के दौरान अदाकारा ने मदरहुड पर बात कही थी एक्ट्रेस से सवाल किया गया मदरहुड में वो क्या नहीं करना चाहती जवाब में एक्ट्रेस ने बताया बिना शादी के वह बच्चा नहीं करना चाहतीं मसाबा ने कहा, भले ही वो मॉडर्न हैं लेकिन बिना शादी के बच्चा करने की हिम्मत उनमें नहीं है एक्ट्रेस ने खुलासा किया उन्हें बहुत मॉडर्न कहा जाता है क्योंकि वह बिना ब्याही मां की बेटी हैं मसाबा नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्डस की बेटी हैं नीना गुप्ता ने बिना शादी किए 1989 में मसाबा को जन्म दिया था 2023 में मसाबा गुप्ता एक्टर सत्यदीप मिश्रा संग शादी के बंधन में बंधी