नीना गुप्ता की नातिन का नाम मतारा, जानें क्या होता है मतलब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: neena_gupta/instagram

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता हैं

Image Source: neena_gupta/instagram

मसाबा गुप्ता ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया है

Image Source: masabagupta/Instagram

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट एक जरिए अपनी बेटी का नाम रिवील किया

Image Source: masabagupta/Instagram

नीना गुप्ता की नातिन का नाम मतारा रखा गया है

Image Source: masabagupta/Instagram

मसाबा ने बहुत यूनिक तरीके से नाम रिवील किया है

Image Source: masabagupta/Instagram

फोटो में एक तरफ उनकी बेटी का लेफ्ट हैंड दिख रहा है और दूसरी तरफ मसाबा का राइट हैंड दिख रहा है

Image Source: masabagupta/Instagram

जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के नाम का कंगन पहना हुआ है

Image Source: masabagupta/Instagram

मसाबा ने कैप्शन में लिखा है मेरी मतारा के साथ 3 महीने यह नाम 9 हिंदू देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है

Image Source: masabagupta/Instagram

बता दें संस्कृत में मतारा शब्द का मतलब मां होता है

Image Source: masabagupta/Instagram