दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं

अपने करियर में नीना गुप्ता ने कई हिट फिल्म में बड़े स्टार्स के साथ काम किया

खलनायक फिल्म के चोली के पीछे क्या है गाने में माधुरी दीक्षित और नीना गुप्ता साथ नजर आएं थे

90 के दशक का यह गाना आज भी उतना ही पॉपुलर है जितना के 1993 में था

लेकिन एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने इस गाने पर परफॉर्म करने से इंकार कर दिया था

हाल ही में दिए इंटरव्यू में अदाकारा ने इस बात का खुलासा किया

एक्ट्रेस ने बताया गाने का ऑफर मिलने पर वह नाराज हो गईं क्योंकि वह आइटम सॉन्ग नहीं करना चाहती थीं

ऑफर रिजेक्ट करने के पीछे एक वजह यह भी थी कि वह माधुरी के पीछे नहीं दिखना चाहती थीं

उस जमाने में नीना गुप्ता लीडिंग एक्ट्रेस थी और उन्हें इस गाने पर परफॉर्म करने के लिए सुभाष घई ने समझाया

डायरेक्टर सुभाष घई ने नीना को समझाया कि यह गाना हिट होने वाला है और परफॉर्म करने में कोई नुकसान नहीं

सुभाष घई की बात मानकर अदाकारा ने गाने में परफॉर्म किया और यह गाना काफी हिट भी हुआ