नीना गुप्ता अक्सर अपने ओपिनियन और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं

कई बार देखा गया है एक्ट्रेस अपने थॉट्स एक्सप्रेस करने में बिलकुल नहीं हिचकिचाती

हाल ही में एक टॉक शो के दौरान अदाकारा ने शॉकिंग खुलासा किया

नीना गुप्ता ने बताया बेटी मसाबा कि पहली शादी उनकी वजह से टूटी थी

अदाकारा का मानना है उस समय उन्हे मां नहीं बल्कि एक दोस्त बनकर सोचना चाहिए था

एक्ट्रेस ने कहा, अगर वो दोस्त बनकर सोचतीं तो शायद ऐसा नहीं होता

दरअसल मसाबा शादी नहीं करना चाहती थीं, वो अपने पहले पति के साथ लिव इन में रहना चाहती थीं

नीना ने बेटी को लिव इन के लिए मना कर कहा जब तक शादी नहीं होती वो साथ नहीं रह सकते

बेटी के तलाक की खबर जान कर एक्ट्रेस एक महीना सुन्न थीं

मसाबा ने 2015 में मधु मंटेना संग शादी रचाई लेकिन 4 साल बाद इनका तलाक हो गया था

2023 में मसाबा ने सत्यदीप मिश्रा संग दूसरी शादी की, जल्द ही कपल अपने बेबी का वेलकम करेंगे