नीना गुप्ता ने 2 नवंबर 1989 को अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को जन्म दिया मसाबा के फादर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स हैं अमृता सिंह की एक बेटी सारा अली खान और एक बेटा इब्राहिम अली खान है 2004 में सैफ से अमृता के तलाक के बाद एक्ट्रेस ने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की 25 की उम्र में सुष्मिता सेन ने बच्ची रेने को गोद लिया था सुष्मिता सेन ने साल 2010 में अपनी दूसरी बेटी अलीशा को भी गोद लिया था रवीना टंडन के चार बच्चे हैं एक्ट्रेस ने अपनी शादी से पहले 1995 में दो बेटियों को गोद लिया था रवीना ने अपनी गोद ली हुई बेटियों छाया और पूजा को पाला और उनकी शादी भी की दंगल फेम साक्षी तंवर ने नौ महेनी की एक बच्ची दित्या को गोद लिया था साक्षी अपनी बेटी की तरह दित्या की परवरिश कर रही हैं