रणबीर कपूर को मां नीतू ने बोला था जोरू का गुलाम? रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फैंस के फेवरेट कपल हैं इंडियन एक्सप्रेस के इंटरव्यू में एक बार रणबीर की मां नीतू कपूर ने बेटे और बहू को लकेर बात की थी नीतू ने कहा लोगों ने मुझसे पूछा कि आलिया के साथ मेरा रिश्ता कैसा रहेगा तब मैने बताया कि ये तो वैसा ही होगा जैसा मेरे और मेरी सास के बीच रिश्ता था उन्होंने बहू आलिया को लेकर कहा वो बहुत सरल और एक प्यारी इंसान है इसलिए मुझे लगता है सास और बहू के बीच का रिश्ता पति की गलती पर निर्भर करता नीतू ने कहा क्योंकि आप अपनी मां से बहुत प्यार करते लेकिन जब तुम जोरू का गुलाम बन जाते हो ना फिर मां को दिक्कत होती है यदि आप अपनी मां और पत्नी के प्रति प्यार को संतुलित रखते हैं तो ये हमेशा अच्छा होता है नीतू ने कहा मेरा बेटा रणबीर बहुत बुद्धिमान आदमी है वो प्यार को संतुलित करना जानता है वह पूरे टाइम मां-मां नहीं करता रहता