कभी ये हसीना शूज पहनाने का करती थी काम, फिर यूं हुई सक्सेसफुल नेहा धूपिया बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रही हैं 2011 में एक इंटरव्यू के दौरान नेहा ने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की थी नेहा ने कहा था कि स्ट्रगल ने उन्हें जमीन से जुड़े रहना सिखाया है नेहा ने करियर की शुरुआत एक ब्यूटी पेजेंट से की थी नेहा को अपने पहले शो में बैकस्टेज काम करना पड़ा था दरअसल नेहा बैकस्टेज मॉडल्स को शूज पहनने में मदद करती थीं नेहा ने कहा कि वो जब भी रैंप वॉक करती हैं तो उन्हें ये चीज याद आती है नेहा को आखिरी बार बैड न्यूज मूवी में देखा गया नेहा ने एक्टर अंगद बेदी संग शादी की है