किसी का गुल्लू तो किसी का आलू, बेहद क्यूट हैं इन एक्ट्रेसेस के निकनेम बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपुर खान का निकनेम बेबो है करिशमा कपूर को सभी घर में लोलो कहते हैं दीपिका पादुकोण को रणवीर सिंह चापली कहकर बुलाते हैं आलिया भट्ट का निकनेम आलू है ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी फैमिली वाले प्यार से गुल्लू बुलाते है परिणीति चोपड़ा का निकनेम टिशा है और उन्हें परी कहकर भी बुलाते हैं प्रियंका चोपड़ा को उनके करीबी लोग पिग्गी या पिसी भी कहते है सोनम कपूर को घर में जिराफ नाम से बुलाते हैं अनुष्का शर्मा का निकनेम नुष्केश्वर है