एक्ट्रेस निधि सेठ कई टेलीविजन शो की हिस्सा रह चुकी हैं निधि मेरे डैड की दुल्हन, किस्मत का खेल और श्रीमद भागवत महापुराण जैसे शोज का हिस्सा रहीं हैं टीवी एक्टर करणवीर मेहरा संग उन्होंने 2021 में शादी रचाई थी निधि सेठ ने एक्स हसबैंड करण वीर मेहरा संग अपने रिश्ते को लेकर बात की निधि ने कहा वह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी एक्ट्रेस ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में उनकी फैमिली ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया करण से तलाक के बाद निधि की लाइफ में फिर से प्यार ने दस्तक दी है हाल ही में उन्होंने बॉयफ्रेंड संग इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की थी उनकी जिंदगी में फिर से प्यार आया और दोनों के परिवार ने इसे मंजूरी दे दी निधि से पहले करण 2009 में बचपन की दोस्त देविका के साथ शादी के बंधन में बंधे थे