इस एक्ट्रेस के पिता आतंकी मुठभेड़ में हुए थे शहीद

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @nimratofficial

निम्रत कौर ने अपनी मेहनत के दम पर आज फिल्मों में अपनी पहचान बना ली है

Image Source: @nimratofficial

निम्रत कौर का जन्म 13 मार्च 1982 को राजस्थान के पिलानी में एक सिख परिवार में हुआ था

Image Source: @nimratofficial

उनके पिता मेजर भूपिंदर सिंह एक भारतीय सेना अधिकारी थे

Image Source: @nimratofficial

अपने पिता के सेना में होने के कारण निम्रत कुछ सालों तक शहर और स्कूल बदलती रहती थीं

Image Source: @nimratofficial

जब वह सिर्फ 11 साल की थीं, तब उनके पिता का आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था और उनकी हत्या कर दी थी

Image Source: @nimratofficial

उस समय उनका परिवार पटियाला में रह रहा था

Image Source: @nimratofficial

पिता के शहीद हो जाने के बाद निम्रत, अपनी मां अविनाश कौर और छोटी बहन रूबीना कौर के साथ नोएडा शिफ्ट हो गईं.

Image Source: @nimratofficial

निम्रत ने सबसे पहले एक मॉडल के रूप में करियर की शुरुआत की थी

Image Source: @nimratofficial

फिर अपनी एक्टिंग स्किल को निखारने के लिए उन्होंने थिएटर भी किया

Image Source: @nimratofficial

निम्रत को अपने शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष करना पड़ा था

Image Source: @nimratofficial