13 मार्च 1982 को जन्मी निमरत कौर ने हाल ही में अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है

दिल्ली की रहने वाली निमरत ने अपने एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है

निमरत ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी

निमरत को पहली बार 2005 में कुमार शानू के म्यूजिक वीडियो ‘तेरा मेरा प्यार में’ दिखाई दी थीं

सके बाद निमरत कौर को यहां में एक साइड रोल मिला और उनकी फिल्मों में शुरुआत हुई

साल 2012 में जब वे 30 साल की हुई तब जाकर उन्हें पेडलर्स में पहली मुख्य भूमिका नहीं मिली

निमृत को इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के संग द लंचबॉक्स में देखा गया

इस फिल्म की सक्सेस ने फाइनली निमरत कौर को इंडस्ट्री में पहचान दिला दी थी

बताया जाता है कि उन्होंने अच्छी फिल्मों की चाहत में 27 से 28 फिल्में रिजेक्ट कर दी थीं

निमरत कौर का लेटेस्ट इंटरनेशलन प्रोजेक्ट एप्पल टीवी साइंस-फाई शो फाउंडेशन था