नुसरत भरूचा बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा हैं एक्ट्रेस नुसरत भरुचा आज 39 साल की हो गई हैं नुसरत का जन्म 17 मई 1985 को मुंबई में हुआ था भरूचा के पिता तनवीर भरूचा बिजनेसमैन हैं और मां तसनीम भरूचा होममेकर हैं दमदार एक्टिंग के कारण उन्हें काम मिलने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई उन्होंने लीलावती पोदर हाईस्कूल में पढ़ाई की और ग्रेजुएशन जय हिंद कॉलेज मुंबई से की जहां वह थिएटर में बहुत सक्रिय रहती थीं प्यार का पंचनामा फिल्म से नेम और फेम कमाने वाली एक्ट्रेस तेलगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के दिल में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है नुसरत भरूचा खाने में वेजिटेरियन खाना ही पसंद करती हैं नुसरत का ड्रीम है कि वो मधुबाला पर बनी बायोपिक में काम करें