दिवंगत एक्टर ओम पुरी की एक्स वाइफ सीमा कपूर Tv की मशहूर एक्ट्रेस हैं एक्ट्रेस काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं अब सीम कपूर अपनी पर्सनल लाइफ की खबरों को लेकर चर्चा में आ गई हैं दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ आनंद के इंटरव्यू में अपनी स्ट्रगल लाइफ के बारे में शॉकिंग राज बताए सीमा ने खुलासा किया की उन्हें एक बिजनेसमैन ने धोखा दिया था एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने15 की उम्र में सुसाइड करने की कोशिश की थी सीमा जिससे प्यार करती थीं वो शादीशुदा था उसकी एक बेटी भी थी वहीं सीमा का बचपन भी ट्रोमा में बीता वे चाइल्ड अब्यूज भी झेल चुकी हैं एक्ट्रेस ने कहा मेरी मां बहुत स्ट्रिक्ट थीं वो बिजनेसमैन परिवार से थीं और पापा से नाखुश थी सीमा के पैरेंट्स की लड़ाइयां होती थी जिसके चलते वे अलग हो गए एक्ट्रेस ने कहा मेरी मां हमें ऐसे मारती थीं की होंठ से खून,आंखों से खून तक निकल जाता था आगे सीमा बोलीं मैं कभी किसी के सामने रोई नहीं हूं, मेरी लाइफ में मैंने बहुत सी चीजें झेली हैं