ऑस्कर में कैसे भेजी जाती हैं फिल्में, जान लें नियम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर 2025 में एंट्री ली तो सभी खुश थे

Image Source: Insatgram/@ ____kavyaa_24

अब फिल्म ऑस्कर 2025 से बाहर हुई तो फैंस निराश भी हो गए

Image Source: IMDb

ऑस्कर 2025 में फिल्मों की शॉर्टलिस्ट आई है जिसमें कई नाम शामिल हैं

Image Source: IMDb

कई फैंस का एक सवाल है कि आखिर ऑस्कर में जाने के नियम क्या हैं

Image Source: IMDb

ऑस्कर में फिल्म की एंट्री होने के लिए 5 नियम होने जरूरी हैं

Image Source: IMDb

पहला नियम- फिल्म की लंबाई कम से कम 40 मिनट होनी चाहिए

Image Source: IMDb

दूसरा नियम-इसका रिजोल्यूशन भी 1280x720 से कम नहीं होना चाहिए

Image Source: IMDb

तीसरा नियम-बीते साल 1 जनवरी से 31 दिसंबर की आधी रात के बीच फिल्म रिलीज हुई हो

Image Source: IMDb

चौथा नियम- फिल्म 33MM या 70MM के प्रिंट से 24 या 48 फ्रेम प्रति सेकेंड होनी चाहिए

Image Source: IMDb

पांचवां नियम- फिल्म रीजनल लैंग्वेज में होनी चाहिए जिसमें सब-टाइटल अंग्रेजी में जरूरी हैं

Image Source: IMDb