सोशल मीडिया पर ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि अक्सर चर्चा में रहते हैं जाह्नवी कपूर, नीसा देवगन समेत ओरी कई सेलेब्स के साथ नजर आ चुके हैं उनकी स्कूली पढ़ाई तमिलनाडु के एक बोर्डिंग स्कूल से हुई ओरी ने न्यूयॉर्क पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से फाइन आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन डिजाइन में ग्रेजुएशन किया है उन्होंने स्टार किड्स के साथ स्कूल में पढ़ाई की है इसलिए उनके बॉलीवुड में इतने कनेक्शन है ओरी का अंबानी परिवार से भी गहरा संबंध है ओरी कहते है मेरे सपनो की दुनिया बहुत बड़ी है मैं एक सिंगर, सॉन्ग राइटर, फैशन डिजाइनर,क्रिएटिव डायरेक्टर,स्टाइलिस्ट एक एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, शॉपर और एक फुटबॉल खिलाड़ी भी हूं