फोर्ब्स इंडिया को दिए इंटरव्यू में ऑरी ने कई शॉकिंग खुलासे किए हैं ऑरी ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्हें शादियों में जाने के लिए कितने रुपये मिलते हैं ऑरी ने कहा लोग मुझे शादियों में बुलाते हैं लोग मुझसे बोलते हैं मेरी शादी में आओ मेरे साथ ऐसा पोज करो मेरी बीवी के साथ पोज दो मेरे बच्चे की फोटो लगाओ ऑरी ने कहा मुझे पार्टी में पहुंचने का पैसा नहीं मिलता मुझे इसके लिए 15 से 30 लाख रुपये देते हैं उन्होंने कहा कि मेरा ध्यान खुशी का संदेश फैलाने पर है मैं ऐसे इवेंट अटेंड करता हूं जिसमें लोगों को खुशियां बांट सकूं यही इवेंट मेरी कमाई का मुख्य सोर्स भी हैं