साल 1973 में फिल्म द गॉडफादर के लिए मार्लन ब्रैंडो को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा था लेकिन एक्टर ने इस अवॉर्ड को लेने से साफ मना कर दिया था हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली भी विवादों में आ चुकी हैं साल 2000 में ऑस्कर के रेड कार्पेट पर एंजेलिना ने सबके सामने अपने भाई को लिप किस कर दिया था इसके बाद एक्ट्रेस को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था साल 2017 के दौरान बेस्ट फिल्म के लिए मूनलाइट की जगह ला ला लैंड के नाम की घोषणा कर दी गई थी 2022 में ऑस्कर अवार्ड के दौरान विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया था शो के होस्ट क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी को लेकर मजाक किया था जिसके बाद उन्होंने शो के बीच में सभी के सामने स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को एक जोरदार चांटा मारा था सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो खूब चर्चा में रहा