हनिया आमिर की शादी कब होगी? एक्ट्रेस ने खोला राज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @haniaheheofficial

हनिया आमिर ने न केवल अपने देश में बल्कि भारत में भी प्रसिद्धि हासिल की है

Image Source: @haniaheheofficial

हानिया अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं

Image Source: @haniaheheofficial

हानिया आमिर हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बनीं जहां उनके फैन ने पूछा कि

Image Source: @haniaheheofficial

क्या वह जल्द ही शादी करने की योजना बना रही हैं

Image Source: @haniaheheofficial

इस पर हानिया पहले तो जोर से हंसीं फिर बताया कि फिलहाल उनकी शादी करने की कोई योजना नहीं है

Image Source: @haniaheheofficial

और अगर वह कभी शादी करने की योजना बनाती हैं

Image Source: @haniaheheofficial

तो दुनिया के सामने इसकी घोषणा करेंगी ना कि इसे छिपाएंगी

Image Source: @haniaheheofficial

हानिया ने कहा मुझे पता चलेगा तो मैं बता दूंगी, अभी मुझे खुद कुछ नहीं पता

Image Source: @haniaheheofficial

मैं ढिंढोरा पीटती हूं, सीक्रेट नहीं रखती

Image Source: @haniaheheofficial