इस एक्ट्रेस ने बेटी के ससुरालवालों के सामने किया दूसरा निकाह जवेरिया अब्बासी पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हैं लेकिन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं दरअसल इनकी दूसरी शादी की खबरें खूब वायरल हो रही हैं अब जवेरिया ने अपनी शादी को कंफर्म कर दिया है शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जवेरिया की मुस्कुराहट से पता चल रहा की वो कितनी खुश थीं बता दें कि ये शादी उनके घर में बड़ी सादगी के साथ हुई है हालांकि जवेरिया ने अपने पति की कोई तस्वीर शेयर नहीं की हैं जवेरिया की बेटी को भी उनकी शादी से प्रॉब्लम नहीं है, अनजेला के ससुरालवाले भी इस निकाह में शामिल हुए थे