सोनाली के प्यार में पागल था ये पाकिस्तानी एक्टर, करना चाहता था किडनैप!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sonalibendre21

सोनाली बेंद्रे 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस रहीं हैं

Image Source: @sonalibendre21

देश ही नहीं विदेशों में भी उनकी खूबसूरती के दीवानों की कोई कमी नहीं थी

Image Source: @sonalibendre21

पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी सोनाली बेंद्रे की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी

Image Source: @sonalibendre21

कुछ समय पहले शोएब अख्तर ने अपने बयान के लिए सुर्खियां बटोरी थीं कि वह सोनाली बेंद्रे का अपहरण करना चाहते हैं

Image Source: @sonalibendre21

रिपोट्स में दावा किया गया था कि उनका सोनाली बेंद्रे पर बहुत बड़ा क्रश था

Image Source: @sonalibendre21

एक टॉक शो में, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि वह सोनाली को प्रपोज़ करने के लिए कुछ भी करेंगे

Image Source: @sonalibendre21

अगर वह अस्वीकार करती हैं, तो वह उनका अपहरण कर लेंगे

Image Source: @sonalibendre21

शोएब सोनाली के बहुत बड़े फॉलोअर थे और उनके प्यार में पागल थे

Image Source: @sonalibendre21

उन्हें एक्ट्रेस से इस कदर प्यार हो गया था कि वह उनकी फोटो अपने पर्स में रखते थे

Image Source: @sonalibendre21

इतना ही नहीं उनके साथी खिलाड़ी भी एक्ट्रेस के लिए उनकी फीलिंग्स से वाकिफ थे

Image Source: @sonalibendre21