पाकिस्तानी सोशल मीडिया सेंसेशन अलीस्बा अंजुम काफी सुर्खियों में बनी हुई है सोशल मीडिया पर अलीस्बा के 31 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं अलीस्बा को अपने फैंस के बीच बोल्ड चॉइसेस और फैशन सेंस को लेकर पॉपुलर हैं अलीस्बा ने अपनी बहन की शादी में ऐश्वर्या का पारो लुक कैरी किया था अलीस्बा ने लाल साड़ी लाल बिंदी के साथ पारो का लुक कैरी किया था इस लुक में इनके बाल कजरारी आंखे और नैन नक्श ऐश्वर्या जैसे लग रहे थे अलीस्बा की शक्ल हुबहू ऐश्वर्या से मिलती नजर आई अलीस्बा के इस लुक की फैंस के बीच काफी चर्चा हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोग इन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं इनके इस लुक पर एक यूजर ने लिखा सॉरी आप बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही ऐश्वर्या बेस्ट हैं