रघुबीर यादव ने पंचायत वेब सीरीज में बेहतरीन भूमिका निभाई उनका बचपन जबलपुर में बीता और मुंबई आकर उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की रघुबीर यादव ने संसद टीवी के इंटरव्यू में बताया कि वो हायर सेकेंडरी में फेल हो गए थे रघुबीर यादव का सपना म्यूजिशियन बनने का था, लेकिन उन्होंने एक्टिंग में इंटरेस्ट दिखाया और NSD से एक्टिंग सीखी उन्होंने लगान और स्वदेश जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया उनका टेलीविजन सीरियल मुंगेरी लाल के हसीन सपनों ने उन्हें फेमस किया उनकी एक्टिंग ने पंचायत में उन्हें और भी प्रशंसा दिलाई उनकी लगन और पॉजिटिव सोच ने उन्हें संघर्षों से उभारा रघुबीर यादव की कहानी काफी इंस्पायरिंग है रघुबीर हाल ही में आई पंचायत 3 वेब सीरीज में दिखाई दिए थे इस रोल ने रघुबीर यादव को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी दिलाई