प्यार में मिला धोखा, बनीं कुंवारी मां, मजबूरी में किया ये काम नीना गुप्ता ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है हाल ही में नीना वेब सीरीज पंचायत में प्रधान के किरदार में दिखीं थी नीना की जिंदगी में 1980 के दशक में क्रिकेटर विवियन रिचर्ड की एंट्री हुई विवियन पहले से ही शादीशुदा थे बावजूद इसके नीना उनके प्यार में पड़ गईं और वो बिना शादी के ही विवियन के बच्चे की मां बन गईं लेकिन उनकी विवियन से शादी नहीं हो पाई क्योंकि परिवार वाले राजी नहीं थे कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि क्रिकेटर ने एक्ट्रेस को धोखा दिया जिससे नीना पुरी तरह टूट गई बाद में विवियन और नीना का रिश्ता टूट गया और नीना ने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को अकेले ही पाला